सड़क किनारे मृत मिले युवक की हुई पहचान
जोधपुर,(डीडी न्यूज) सड़क किनारे मृत मिले युवक की हुई पहचान। शहर के घोड़ाघाटी रावटी क्षेत्र में एक युवक सडक़ किनारे मृतावस्था में मिला। उसकी अब शिनाख्त कर शव को परिजन के सुपुर्द किया गया है।
इसे भी पढ़ें छात्र ने घर में फंदा लगाकर दी जान
इस बारे में उसके भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।सूरसागर पुलिस ने बताया कि घोड़ाघाटी रावटी क्षेत्र में रविवार को एक युवक मृतावस्था में मिला। जिस पर उसकी पहचान के प्रयास किए गए।
अब उसकी शिनाख्त नागौर जिले के रूण कुचेरा निवासी 32 साल के प्रकाश पुत्र मोहनराम बावरी के रूप में की गई। उसके भाई गरीबराम ने उसकी शिनाख्त की। सूरसागर पुलिस ने शव को कार्रवाई कर सौंप दिया।