विषाक्त पदार्थ सेवन से युवक की मौत
जोधपुर, शहर के प्रताप नगर सदर पुलिस थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास में एक युवक ने मंगलवार की सुबह भूल से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिवार को पता लगने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर गए। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंपा।
प्रताप नगर सदर थाने एएसआई पोकरराम ने बताया कि खांडाफलसा स्थित चढ़वों की गली में रहने वाला 35 साल का तैय्यब पुत्र अब्दूल हमीद ने सुबह प्रतापनगर कब्रिस्तान के पास में भूल से विषाक्त का सेवन कर लिया। परिवार के लोगों को पता लगने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में परिजन ने प्रतापनगर सदर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews