तालाब में गिरने से युवक की मौत
जोधपुर,शहर के गुरों का तालाब में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच आरंभ की है। शव को कार्रवाई कर सौंप दिया गया। प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि जोशी कॉलोनी चांदणा भाखर निवासी शेरू पुत्र बाबूलाल राव ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 26 साल का विजय राव गुरों का तालाब पर गया था। जहां पानी में गिरने से डूब गया और उसकी मौत हो गई। परिजन ने किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया। प्रतापनगर पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढें- शादी के दो महिने बाद महिला की संदिग्ध हालात में मौत
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews