विवाद के बाद युवक पर चाकू से हमला

जोधपुर, शहर के न्यू बीजेएस कॉलोनी गांधीपुरा गली नंबर 5 में रहने वाले एक युवक पर आपसी विवाद के चलते चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने हत्या प्रयास में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि गांधीपुरा गली नंबर 5 न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी दिलावर खां पुत्र बाबू खां की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह गांधीपुरा रेलवे फाटक से निकल रहा था। तब घनश्याम मेघवाल ने उस पर चाकू से हमला किया। इससे वह जख्मी हो गया और गहरा घाव लगा। पुलिस ने बताया कि प्रकरण हत्या प्रयास में दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews