तीन दिवसीय लोकनृत्य समारोह शुरू

तीन दिवसीय लोकनृत्य समारोह शुरू

जोधपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आदिवासी लोक नृत्य समारोह शनिवार से प्रारम्भ हुआ।
केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की निदेशक दीपिका पोखरणा ने दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।

तीन दिवसीय लोकनृत्य समारोह शुरू

समारोह में त्रिपुरा का होजिगिरी नृत्य, लद्दाख का फ्लावर,छत्तीसगढ़ का गौड़ मारिया,आसाम का बोडोई सिकला, ओडिसा का गौड़ा,जम्मू कश्मीर का गोजरी,हिमाचल का किन्नौरी नाटी, राजस्थान का गरासिया,सिक्किम के तमांग फेलो,उत्तराखण्ड का तांडी, महाराष्ट्र का सोनगी मुखोटे,तेलंगाना का लम्बाड़ी,मध्य प्रदेश का गुडुमबाजा,गुजरात का डांगी नृत्य ने समां बांध दिया। आरम्भ में अकादमी सचिव अनिल जैन ने स्वागत किया। संचालन बिनाका जैश व प्रमोद सिंघल ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts