युवक पर लोहे के पाइप से हमला
- बदमाशों ने अस्पताल आकर कहा- दुर्घटना हुई है
- अचेत होने पर अंगूठियां उतार कर ले गए
जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित सुभाष चौक क्षेत्र में 29 जून की रात को एक युवक पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए सिर पर लोहे पाइप से वार किए। अचेत होने पर उसके पैरों पर भी पाइप से मारा और मरा समझ कर भाग गए। युवक के हाथ में पहनी सोने चांदी की अंगूठी उतार कर ले गए। घायल को एक अन्य में अस्पताल पहुंंचाया। यहां पर पहुंचे बदमाशों ने दुर्घटना होना बता दिया। पुलिस में अब इस बारे में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
ये भी पढ़ें- तौलिया से फंदा लगाकर दी जान
रातानाडा पुलिस ने बताया कि रामेश्वर नगर बासनी निवासी सुशील पुत्र राजेंद्र शर्मा की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 29 जून की रात साढ़े आठ बजे वह अपने मित्र शाहरूख को उसके घर छोडऩे के लिए रातानाडा सुभाष चौक गया था। दोस्त को छोडक़र लौट रहा था तब रास्ते में जयशंकर और मनीष नाम के दो शख्स नशे में धुत्त मिले। इन लोगों ने उसे रोका और मनीष ने उसके सिर पर लोहे के पाइप से दो बार वार किए। जिससे वह अपनी गाड़ी से गिर गया और अचेत हो गया। बाद में इन लोगों ने उसके पैरों पर भी पाइप से कई वार किए जिससे उसके पैर फे्रक्चर हो गए। इस बीच बदमाशों ने उसके पहनी सोने व चांदी की अंगूठी को उतार लिया और भाग गए। दूर से एक युवक विशाल देख रहा था वह आया और उसे एमजीएच पहुंचाया गया। बाद में पीछे से दोनों हमलावर अस्पताल भी पहुुंचे और कहा कि एक्सीडेंट हुआ और वहां से फरार हो गए। रातानाडा पुलिस ने बताया कि घटना में अब मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews