अवैध अफीम और डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की बनाड़ पुलिस ने अवैध अफीम और डोडा पोस्त के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रशिक्षु आरपीएस एवं कार्यवाहक थानाधिकारी मीनाक्षी लेघा ने बताया कि बुधवार की रात में पुलिस की तरफ से चेकिंग और गश्त चल रही थी।

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेन आंशिक रद्द,कुछ का मार्ग परिवर्तित

सूचना मिली कि सज्जन लीला विहार में एक युवक के पास से अवैध अफीम और डोडा पोस्त बरामद हो सकता है। इस पर पुलिस की टीम ने सज्जन लीला विहार क्षेत्र में दबिश देकर संदिग्ध युवक को पकड़ा तो उसके पास से 2.90 किलो तैयार अफीम और छह किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर आरोपी जालेली फौजदार हाल सज्जन लीला विहार निवासी पुखराज विश्रोई पुत्र फगलूराम को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। उससे अवैध मादक पदार्थ के संबंध में अब प्रशिक्षु आईपीएस बी.आदित्य पड़ताल कर रहे हैं।

न्यूज़ एप यहां क्लिक कर इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews