सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे युवक गिरफ्तार
जोधपुर,सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे युवक गिरफ्तार। कमिश्ररेट पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे कुछ युवकों को पकड़ा और रुपए जब्त किए। कुड़ी भगतासनी थाने के एएसआई मुकेश कुमार ने झालामंड चौराहा के पास ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे विरेन्द्र पुत्र रमेश प्रजापत,सनी पुत्र प्रेमदाद, ललित पुत्र ओमप्रकाश प्रजापत को गिरफ्तार कर 35 सौै रुपये की राशि और थाने के एसआई रामभरोसी ने झालामंड कुड़ी क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे दिनेश राव पुत्र पारस राम राव,लखन पुत्र अमराराम बंजारा, धीरज पुत्र आत्माराम को पकड़ा और 3750 रुपये की राशि जब्त की।
यह भी पढ़ें – रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट स्पर्धा प्रारंभ
इसी प्रकार मंडोर थाने के एएसआई महेन्द्र सिंह ने बालसमंद रॉयल्टी नाका मंडोर क्षेत्र में जुआ खेल रहे सोहन पुत्र मंगलाराम और राकेश पुत्र नारायण राम को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 445 रुपये की राशि जब्त की।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews