youth-arrested-for-bike-theft

बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार

  • दो गाडिय़ां बरामद
  • छह अन्य वारदातों को खुलासा
  • नाबालिग संरक्षण में

जोधपुर,शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को पकड़ा है। दूसरा नाबालिग है,उसे संरक्षण में लिया है। दोनों से पुलिस ने चोरी की 2 बाइक भी बरामद की है। पूछताछ में चोरी की छह वारदातों का भी खुलासा हुआ है।

थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में 21 जनवरी को दर्शन साहू ने रिपोर्ट दी थी कि 12 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे अशोक उद्यान के मुख्य गेट के सामने उसने अपनी बाइक खड़ी की थी। उद्यान से वापस लौटने पर गाड़ी नहीं मिली। आस-पास तलाशने के बाद भी पता नहीं चला तो थाने में चोरी का केस दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग आज शाम जोधपुर आएंगे

मंगलवार को टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी गुरों का तालाब निवासी धमेंद्र विश्नोई पुत्र रामनिवास को पकड़ पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया है।

धमेंद्र के खिलाफ पूर्व में मारपीट व आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है। उससे बाइक चोरी की अन्य छह घटनाओं का खुलासा हुआ है। आरोपी को पकडऩे में पुलिस की टीम में हैडकांस्टेबल शंकरलाल, रतनाराम, कांस्टेबल अशोक कु मार, नरपतसिंह, सुरेंद्र, रामकेश, अनिल कुमार और गुमानराम शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews