बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार

जोधपुर,बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार।शहर की महामंदिर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप मेें एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की बाइक को जब्त किया गया। थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि घटना में नैनाराम पुत्र जयरूपराम ने रिपोर्ट दी कि 19 अक्टूबर को मेडिकल मार्केट पावटा से उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने इस पर एक टीम का गठन किया।

यह भी पढ़िए- लुटेरी दुल्हन बच्चों को नींद में छोड़ कर भागी

सीसीटीवी फुटेेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर आरोपी रावर जून की ढाणी कापरड़ा निवासी सुख देव पुत्र ओमप्रकाश को दस्तयाब कर बाइक को जब्त किया। पुलिस की टीम में हैड कांस्टेबल सतीशचंद, गोपीराम,कांस्टेबल गेनाराम,अमन एवं रमेश शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews