• झालावाड़ में दलित युवक की हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की केंद्रीय मंत्री ने की कड़ी निंदा
  • राज्य सरकार को चेताया, राजस्थान किसी पार्टी के किसी खानदान की जागीर नहीं

जयपुर, झालावाड़ में दलित युवक की हत्या के विरोध में जयपुर कलेक्ट्रेट पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज की केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कड़े शब्दों में निंदा की और राज्य सरकार से पूछा, क्या राजस्थान में अपराध के विरुद्ध आवाज उठाना अपराध है? उन्होंने चेताया कि तुम्हारी लाठियों से न्याय की मांग नहीं रुकेगी।

शेखावत ने तल्ख लहजे में कहा कि राजस्थान किसी पार्टी के किसी खानदान की जागीर नहीं, जो यहां भी तुष्टीकरण का खेल बेगुनाह की जान जाने के बाद भी चलता रहे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जयपुर कलेक्ट्रेट के सामने युवा स्वर को दबाने के लिए लाठी चलवाने वाले और लाठी चलाने वाले दोनों कान खोलकर सुन लें दलित भाइयों के पक्ष में आवाज प्रशासनिक अत्याचार से दब जाए ऐसा कम से कम राजस्थान में तो नहीं होने दिया जाएगा।

Click here 👆

उन्होंने कहा कि जिनको संविधान से प्राप्त सम्मान से जीने के अधिकार पर आपत्ति है, उनको उनकी जगह दिखाई जाएगी। शेखावत ने कहा कि हत्या हुई है, भगवान के बनाए एक बेटे की। तुम्हारी लाठियों से न्याय की मांग नहीं रुकेगी।

>>> चिकित्सा के क्षेत्र में पायनियर बनकर उभर रहा राजस्थान- मुख्यमंत्री