युवक ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,युवक ने फंदा लगाकर दी जान।शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र रोजगार कार्यालय के सामने मारवाड़ नगर में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। महामंदिर पुलिस ने मर्ग में कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा। पुलिस ने बताया कि घटना में कुर्दबेरा बिंजवाडिया निवासी महेश पुत्र ओमप्रकाश की तरफ से रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट में बताया कि उसका रिश्तेदार मनीष ने रोजगार कार्यालय के सामने मारवाड़ नगर में अपने घर में फंदा लगा लिया। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – आईटी कंपनी के युवक की बाइक को कार ने मारी टक्कर,मौत
14.44 ग्राम अफीम का दूध बरामद
डांगियावास पुलिस ने बिनावास कापरड़ा निवासी कालूराम पुत्र थानाराम जाट को गिरफ्तार कर उसके पास से 14.44 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews