ग्रो मोर एजुकेशन में लेवल क्लीनर करने और निवेश के नाम पर युवक से 18 लाख की ठगी

जोधपुर,ग्रो मोर एजुकेशन में लेवल क्लीनर करने और निवेश के नाम पर युवक से 18 लाख की ठगी। गांधी नगर मगरा पूंजला क्षेत्र मेें रहने वाले एक युवक से ग्रो मोर एजुकेशन में लेवल क्लीयर करने और निवेश के नाम पर 18 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। मगर न तो फायदा पहुंचा और न ही जमा की गई पूंंजी वापिस मिली। पीडि़त ने इस बाबत माता का थान पुलिस थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें  – जालोर के रास्ते बांद्रा टर्मिनस के लिए दो होली स्पेशल ट्रेनें आज

मगरापूंजला गांधीनगर निवासी त्रिलोक पुत्र मदनलाल मेघवाल ने बताया कि उसके एक परिचित कानाराम मेघवाल ने ग्रो मोर एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड शिकारगढ़ के बंशीलाल से मुलाकात करवाई थी। उन्होंने एजुकेशन मेें ग्रो मोर एजुकेशन के लिए कुछ टास्क दिए और निवेश को कहा था। बाद में लेवल क्लीयर करने के नाम पर धीरे-धीरे 18 लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews