शिवालयों में की पूजा अर्चना, कोरोना महामारी से मुक्ति की दिलाने की मांगी मन्नत

मनाया जा रहा है सावन का तीसरा सोमवार

रिपोर्ट:- जेपी गोयल

शेरगढ़, कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में सावन का तीसरा सोमवार धार्मिक परंपरा अनुसार श्रद्धा भाव व उत्साह के साथ मनाया ज रहा है। शिवालयों में रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने बिल्वपत्र चढ़ा कर दुग्धाभिषेक करके कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने तथा सुख समृद्धि व खुशहाली की मन्नत मांगी।

शिवालयों में की पूजा

शेरगढ़ में ठाकुर जी मन्दिर स्थित शिवालय में पूजारी प्रहलाददास वैष्णव व पण्डित गोपाल दवे, शिव मन्दिर में नारायण गिरी स्वामी व रामेश्वर महादेव मठ रामगढ़ में महन्त शिव गिरी द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई तथा भगवान शिव की कथा सुनाई।

ये भी पढें – मोहर्रम का चाँद देखने का आग्रह

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts