अंगदान महादान पर उम्मेद अस्पताल में कार्यशाला आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),अंगदान महादान पर उम्मेद अस्पताल में कार्यशाला आयोजित। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एवं नोटों (NOTTO) के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को उम्मेद अस्पताल के सभागार में अंगदान महादान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि अंगदान महादान को लेकर समाज में जन जागृति लाने एवं विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां को दूर करने के लिए उम्मेद अस्पताल के सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर अधीक्षक डॉ मोहन मकवाना ने अंगदान की आवश्यकता एवं इसमें आ रही बाधाओं के बारे विस्तार से बताया।
नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने अंगदान की विभिन्न भ्रांतियों को दूर करते हुए,अंगदान किन परिस्थितियों में किया जा सकता है,कौनसे अंग दान किए जा सकते हैं, इसके बारे में प्रकाश डाला।
मेड़ता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य मालगाड़ी पटरी से उतरी,रेल यातायात प्रभावित
शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश जोरा ने बच्चों के अंगदान की परिस्थिति और आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया।
अस्पताल उप अधीक्षक डॉ शशि व्यास ने भी अपने विचार रखे और इस तरह के कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में अस्पताल चिकित्सकों, नर्सेज,अस्पताल कार्मिकों के साथ मरीजों के परिजन,सुरक्षा गार्ड, नर्सेज छात्राओं सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। अंगदान हेतु विस्तृत जानकारी एवं शपथ हेतु क्यूआर कोड उपलब्ध करवाए गए।
संचालन राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने किया। अंत में ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर शिमला पूनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।