six-tola-gold-chain-and-documents-crossed-from-the-bag-of-the-passenger-in-the-bus

स्टोन पिलर से टकरा कर नीचे गिरे श्रमिक की मौत

जोधपुर,स्टोन पिलर से टकरा कर नीचे गिरे श्रमिक की मौत। शहर के झालामंड क्षेत्र में कार्य कर रहा एक श्रमिक स्टोन पिलर से टकराने के बाद नीचे गिर गया। उसे अस्पताल लाया गया। मगर उपचार के बीच मौत हो गई। उसके भाई ने इस बारे में कुड़ी थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी है। कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलत: अजमेर के रूपनगर हाल नागणेच्या स्टोन पर काम करने वाले प्रेेमाराम पुत्र जेठाराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें- मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे,रेल यातायात प्रभावित

रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई गोपालराम स्टोन पिलर से टकराने के बाद नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। कुड़ी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews