Doordrishti News Logo

महिला से मोबाइल लूट का आरोपी निकला शातिर लुटेरा

जोधपुर, शहर की बासनी पुलिस ने दो दिन पहले महिला से मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया था। लुटेरे युवक से पुलिस ने कुल दस मोबाइल जब्त किए हैं। वह दिन में फैक्ट्री में मजदूरी करता और रात को अंधेरे मेें लोगों के मोबाइल लूटता था।

घटना में बासनी के मेघवालों की ढाणी सुनीता की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। वह सब्जी लेने जा रही थी तब एक शातिर ने उसके हाथ से मोबाइल झपट कर भाग गया था।

थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि यूपी के सहारनपुर के पास बहेड़ा निवासी शाहरुख पुत्र इकराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का एक मोबाइल व अन्य लूट के 9 मोबाइल भी बरामद किए हैं। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 10 मोबाइल बरामद किए हैं।

थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी दिन में मजदूरी करता था और रात को अंधेरे का फायदा उठाकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

>>> फर्जी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

 

Related posts: