मेडिकल क्षेत्र में रेडियोलॉजी का कार्य सराहनीय-डॉ.जोधा
जोधपुर,मेडिकल क्षेत्र में रेडियोलॉजी का कार्य सराहनीय- डॉ.जोधा। इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन और रेडियोलॉजी विभाग डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को होटल जॉन द बाइ पार्क में सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई)कार्यक्रम आयोजित हुआ। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.बीएस जोधा ने मेडिकल क्षेत्र में रेडियोलॉजी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सर्जन के कार्य को रेडियोलॉजी ने आसान बना दिया है।
ये भी पढ़ें – कमिश्नरेट में 596 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग,चालकों पर 185 एमवी एक्ट में कार्रवाई
कार्यक्रम के स्पीकर्स रेडियोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ.कीर्ति चतुर्वेदी,डॉ.विकास बत्रा,डॉ. आंकाक्षा ने सोनोग्राफी व सीटी गाइडेड सहित रेडियोलॉजी की आधुनिक तकनीकों पर चर्चा की। समारोह की अध्यक्षता डॉ.आनंद गुप्ता ने की।
इस अवसर पर हड्डी जोड़ दर्द, मांसपेशियों की बीमारी के निदान व उपचार में सीटी, सोनोग्राफी व एमआरआई के योगदान जैसे विषयों पर एक्सपर्ट ने मंथन किया।
ये भी पढ़ें – दोस्ती गाढ़ कर शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर 30 लाख की ठगी