कहां है राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर?-शेखावत
भरतपुर सांसद के घर पर गोलियां बरसाने पर केंद्रीय मंत्री बोले-राज्य सरकार स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर करे कार्रवाई
जयपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की दिन-प्रतिदिन बिगड़ती कानून- व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए पूछा कि कहां है राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर? बुधवार को अपने बयान में शेखावत ने कहा कि एक दलित महिला सांसद के घर पर गोलियां बरसाई जाती हैं, बदमाश जैसे आते हैं, उतनी ही आसानी से चले जाते हैं। पुलिस सोई रहती है। वो भी तब, जब भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है। ये उन्हें डराने की एक और कोशिश है। शेखावत ने मांग की कि राज्य सरकार सर्वप्रथम स्थानीय पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई करे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद के घर उनकी तस्वीर पर जिंदा कारतूस लगाया जाना, राज्य सरकार के लिए लज्जाजनक है। मिलीभगत के षड्यंत्र से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सब रंजीता जी के साथ हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews