wheat-crop-standing-in-the-field-burnt-case-registered

खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जलाया,केस दर्ज

जोधपुर,निकट के बारली मंडावता मंडोर में खेत में खड़ी गेहूं की फसल को आग लगा दी। अज्ञात शख्स के खिलाफ अब मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- सामाजिक सुरक्षा मुद्दों पर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण

मंडोर पुलिस ने बताया कि बारली मंडावता निवासी रमेश पुत्र रणछोड़ ऱाम माली ने रिपोर्ट दी कि उसका खेत क्षेत्र में है। जहां पर इन दिनों खेत पर गेहूं की फसल खड़ी थी। जिसे अज्ञात शख्स ने आग लगाकर जला दिया। मंडोर पुलिस अब इस बारे में तफ्तीश कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews