Doordrishti News Logo

गोवा में अंडर 10 स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीत कर जोधपुर का नाम रोशन किया जीनत ने

जोधपुर, अंडर 10 स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीत कर जोधपुर का नाम रोशन करने वाली नन्ही परी जीनत भूरट का स्वागत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा किया गया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंसारी ने बताया कि गोवा में आयोजित नेशनल अमेचर स्केटिंग खेल 2021 के अंतर्गत मयूर चौपासनी स्कूल की प्रेप कक्षा की छात्रा जीनत भूरट ने पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल कर जोधपुर का नाम रोशन किया।

जीनत भूरट के जोधपुर आने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में मोर्चा के प्रदेश सदस्य आसिफ अंसारी, सिराज चौहान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद सिद्दीकी, जाकिर खताई, पार्षद प्रत्याक्षी आसिफ बेलिम, मुस्तकीम सिसोदिया, सलमान खान, मण्डल अध्यक्ष अनवर नियारिया, आरिफ भूरट, इस्माइल कुरेशी, मोहम्मद शकील, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढें – अग्निवेश के विचारों की अग्नि देश में प्रज्ज्वलित रहेगी – नारायण सिंह आर्य

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: