केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की रिव्यू मीटिंग में लिया फीडबैक

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिव्यू मीटिंग की और जोधपुर शहर समेत अपने संसदीय क्षेत्र के अस्पतालों का अफसरों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामरी कोरोना के इस दौरान हमें युद्धस्तर पर काम करना होगा। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से शहर में रहकर केंद्रीय मंत्री अस्पतालों में व्यवस्थाओं को देख रहे हैं और ऑक्सीजन समेत दूसरे चिकित्सा उपकरणों को उपलब्ध करा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कोरोना संक्रमण की स्थिति और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था को लेकर रिव्यू किया। जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और जैसलमेर जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सलायों में उपलब्ध सुविधाओं, सिलेंडर और ऑक्सीजन की उपलब्धता के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़े :- जिला प्रशासन का प्रयास लाया रंग

कुछ स्थानों पर चिकित्सकों की कमी होने के संबंध में शेखावत ने तत्काल चिकित्सक भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि वैश्विक महामरी कोरोना के इस दौरान हमें युद्धस्तर पर काम करना होगा। लोगों का जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए जो भी जैसी जरूरत होगी हम पूरा करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जोधपुर जिला कलेक्टर, जैसलमेर जिला कलेक्टर, एसडीएम, बीसीएमओ, सीएमएचओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे।