Doordrishti News Logo

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उदयपुर आवास पर शोकसभा में की श्रद्धांजलि अर्पित 
उदयपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बुधवार को दिल्ली से उदयपुर पहुंचे और राजसमन्द विधायक पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के उदयपुर स्थित आवास पर आयोजित शोकसभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया।


भाजपा मीडिया विभाग जोधपुर के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत दोपहर में पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के उदयपुर स्थित आवास पर पहुंचे और पुष्पांजली अर्पित की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि वे मेरे लिए एक बड़ी बहन की तरह थीं जिनके मधुर व सहायक स्वभाव से पार्टी के सभी कार्यकर्ता परिचित थे। उनके रूप में हमने अपने परिवार के ही एक सदस्य को खोया है। किरण माहेश्वरी संगठन में राष्ट्रीय महामंत्री, उपाध्यक्ष व महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सांसद, मंत्री, विधायक रहीं। समाज और संघठन में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनका जाना ना सिर्फ संगठन की, परिवार की बल्कि मेरी भी व्यक्तिगत क्षति है। इस बात का दुःख सदैव रहेगा कि कोरोना संक्रमण के बाद बड़ी बहन वापस नहीं लौट सकीं। उनकी पवित्र आत्मा को ईश्वर चरणों में स्थान प्राप्त हो। अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा संदीप काबरा भी केन्द्रीय मंत्री शेखावत के साथ थे। काबरा ने माहेश्वरी महासभा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।