Doordrishti News Logo

उदयमंदिर थाने का वांछित शातिर नकबजन गिरफ्तार,चोरी की कार बरामद

जोधपुर,उदयमंदिर थाने का वांछित शातिर नकबजन गिरफ्तार, चोरी की कार बरामद। शहर की बनाड़ पुलिस ने उदयमंदिर थाने के वांछित और शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 11 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

इसे भी पड़िए – एमजीएच में नाबालिग से दुष्कर्म,दोनों आरोपी संविदाकर्मी पहुंचे हवालात

डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि डिगाड़ी स्थित विष्णु नगर के इग्याराम प्रजापत के घर में चोरों ने सेंधमारी कर नकदी व घरेलू सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में महामंदिर के हेम सिंह का कटला निवासी नरपत पुत्र अखेराज प्रजापत को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की अल्टो कार भी बरामद की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने एक महीन में 11 से ज्यादा चोरियों की वारदात की है।

Related posts: