लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान की आहुतियां शुरू

  • राज्य विधानसभा के लिए मतदान शुरू
  • शान्ति पूरक चल रहा है मतदान
  • प्रातः 9 बजे तक सर्वाधिक 10.67 प्रतिशत वोट सरदारपुरा पड़े
  • सबसे कम ओसियां में 6.56 प्रतिशत वोट पड़े

जोधपुर,लोकतंत्र के महापर्व में मतदाओं ने मतदान की आहुतियां देनी शुरू कर दी हैं। जोधपुर में आज सुबह अधिकांश बूथों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था अब तक की सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। कहीं से किसी तरह की अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।

 

यह भी पढ़ें-मतदान उपरांत सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

सुबह नौ बजे तक 8.43 प्रतिशत मतदान हो चुका था।जिसमे सरदापुर में सर्वाधिक 10.67 प्रतिशत व ओसियां में सबसे कम 6.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी प्रकार फलोदी 6.59, लोहावट 7.29, शेरगढ़ 9.03, भोपालगढ़ 8.25, जोधपुर शहर 8.58, सूरसागर 9.28, लूनी 8.33,बिलाड़ा 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews