रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए मतदान बुधवार से

  • तैयारियां पूरी
  • जोधपुर मंडल पर 8 हजार 911 रेलकर्मी 21 मतदान केन्दों पर करेंगे मतदान
  • रनिंग स्टाफ के लिए तीन दिन मतदान की सुविधा
  • मतगणना 12 दिसंबर को प्रस्तावित

जोधपुर,रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए मतदान बुधवार से। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव की सभी तैयारी सुनिश्चित कर ली गई हैं। चुनाव के लिए मतदान 4 से 6 दिसंबर तक होगा जिसके लिए समूचे जोधपुर मंडल पर 21 मतदान केन्दों की स्थापना की जा रही है।

पीठासीन अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की मॉडलिटी एवं दिशा-निर्देशों के तहत रेलवे में कर्मचारी यूनियनों की मान्यता हेतु गुप्त मतदान की प्रक्रिया निष्पादित की जा रही है। इसके तहत होने वाले चुनाव के लिए जोधपुर मंडल पर कार्यरत 8 हजार 911 रेल कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे तथा मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह द्वारा कर्मचारियों से शांतिपूर्ण व आधिकारिक मतदान की अपील की गई है।

इसे भी पढ़ें – होटल में काम करते 18 लाख का गबन करने का आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

सहायक पीठासीन अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी/इंचार्ज अभिषेक गांधी ने बताया कि ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु होने वाले मतदान के लिए जोधपुर मंडल पर 21 मतदान केन्दों की स्थापना की जा रही है जिन पर 4,5 व 6 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि रनिंग स्टाफ के लिए मेड़ता रोड व जोधपुर के एक-एक मतदान केंद्र पर 6 दिसंबर को भी मतदान की व्यवस्था की गई है।

मतदान प्रतिदिन सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा जबकि मतों की गणना 12 दिसंबर को प्रस्तावित है। उन्होंने रेलवे कर्मचारियों से मतदान के दौरान सुविधा हेतु रेलवे पहचान पत्र अथवा उम्मीद कार्ड अनिवार्य रूप से साथ रखने का आग्रह किया है।

यह होंगे 21 मतदान केंद्र
मतदान हेतु डीआरएम ऑफिस व जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल घर के पास एमडीटीटीआई सेंटर में दो-दो,भगत की कोठी डीजल शेड, पीपाड़ रोड,मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, सुजानगढ़, नोखा, लूनी, समदड़ी,जालोर,धनेरा,बायतु, बाड़मेर,गडरा रोड,ओसियां, फलोदी, व जैसलमेर स्टेशनों पर एक-एक मतदान केंद्र की स्थापना की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
रेलवे ट्रेड यूनियन के चुनाव के लिए मतदान केन्दों व मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी तथा केंद्रीकृत स्ट्रांग रूम डीआरएम ऑफिस में बनाया गया है। चुनाव के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष का प्रभारी सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया को बनाया गया है।

110 अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए 110 अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं जिसके तहत अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार पीठासीन अधिकारी व मंडल कार्मिक अधिकारी/इंचार्ज अभिषेक गांधी सहायक पीठासीन अधिकारी होंगे जबकि दिव्यांग और महिला रेलकर्मचारियों की सुविधा हेतु शिल्पा पूनिया व संध्या गहलोत को महिला अधिकारी मनोनीत किया गया है।