जोधपुर, ग्लोबल रिलीफ सोसायटी, बड़ा रामद्वारा चांदपोल ट्रस्ट व रामस्नेही हरि मानव परमार्थ सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक स्वामी श्रीश्री 1008 रामचरण महाराज की 301वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जोधपुर बड़ा रामद्वारा चांदपोल में आज विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर युवा मनीषी रामस्नेही महंत हरिराम शास्त्री के सानिध्य मे बड़ा रामद्वारा चांदपोल में शुक्रवार को सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी एवं सचिव मीना सांखला ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर महंत हरिराम के सानिध्य में रामद्वारा के भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में आदित्य सोनी, हेमंत कुमार पांडे,प्रद्युम्न बोहरा, भावेश सांखला जयेश सांखला, दीपक मंत्री, कुलदीप पवार सहित 38 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
आज के रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विजय शर्मा, मदन सिंह गहलोत, सीमा, भुवन माथुर, मन्जू सोनी, हरिराम सोनी ने सहयोग प्रदान किया। रक्तदान शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल की टीम ने सहयोग दिया।