virtual-meeting-of-government-secretary-with-animal-husbandry-officers

शासन सचिव की पशुपालन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक

लम्पी स्किन रोग से बचाव एवं रोकथाम के लिए दिए आवश्यक निर्देश

जोधपुर, प्रदेश में गौवंशीय पशुओं में फैले लम्पी स्किन रोग के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम के लिए पशुपालकों को जागरूक एवं सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से शासन सचिव पशुपालन विभाग पीसी किशन ने शनिवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. संजय सिंघवी ने बताया कि बैठक में शासन सचिव द्वारा पशुओं के लम्पी स्किन रोग से बचाव के उपाय,रोग के प्रकार, रोग से बचाव के लिए पशुपालकों को सलाह,रोग के लक्षण, पशुओं का टीकाकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews