जोधपुर, हैदराबाद में आयोजित 72 वीं राष्ट्रीय ट्रेक साईक्लिंग चैम्पियनशिप में जोधपुर की विमला चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर सूर्यनगरी का नाम रोशन किया है। क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र उम्मेद स्टेडियम की साईक्लिंग कोच तारा चौधरी ने बताया कि हैदराबाद में 27 से 31 मार्च तक आयोजित हो रही राष्ट्रीय ट्रेक साईक्लिंग चैंपियनशिप में विमला चौधरी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

विमला चौधरी 2019 में खेलो इंडिया में चयनित हुई थी। वे साईक्लिंग प्रशिक्षक तारा चौधरी की ट्रेनी है। जोधपुर के किसी साइकिलिस्ट ने काफी सालों बाद स्वर्ण पदक जीता है।

vimla chaudhary of jodhpur wins gold medal in national track cycling championships

विमला चौधरी का चयन अंदर 16, 2019 में खेलो इंडिया के तहत हुआ था। खेलो इंडिया के तहत उसे 10 हजार की स्कॉलर शिप मिलती है।

विमला ने 2018 में साइकिलिंग शुरू की थी। कुरुक्षेत्र और पुणे में पहला नेशनल खेला था। विमला के भाई जेठाराम और रामेश्वर चौधरी भी नेशनल साइकिलिस्ट हैं और ये भी कोच तारा चौधरी के स्टूडेंट हैं।

साइकिल कोच तारा चौधरी ने विमला चौधरी को सिद्धनाथ से कायलाना रोड पर बहुत प्रशिक्षण दिया। यह दो बार नेशनल खेल चुकी है। उसके पेरेंट्स ने ही उसे साइकिल भी दिलाई है। यह खेल काफी महंगा है इन्हें मदद मिले तो जोधपुर से और भी खिलाड़ी मेडल ला कर राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं।