ग्रामीण पहुंचे पुलिस आयुक्त के पास,दिया ज्ञापन

  • फिटकासनी में 11 दिन पहले लाखों की चोरी
  • चोरों का नहीं लगा सुराग

जोधपुर,ग्रामीण पहुंचे पुलिस आयुक्त के पास,दिया ज्ञापन। निकटवर्ती फिटकासनी गांव में 18-19 सितंबर की रात को एक मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के आज 11 दिन बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई। इससे आहत परिवार और ग्रामीण पुलिस आयुक्तालय पहुंचे और ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें – कैफे की आड़ मेें हुक्काबार व अवैध रूप से शराब सप्लाई

ग्रामीणों ने चोरी की घटना का शीघ्र खुलासे की मांग रखी अन्यथा पीडि़त परिवार और ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने उनकी समस्या को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के साथ जल्द ही चोरी के खुलासे की बात की।

फिटकासनी ग्राम पंचायत में फिटकासनी निवासी हरिराम पुत्र भाकरराम विश्रोई के मकान में 18-19 सितंबर की रात को चोरों ने सैंध लगाकर 24-25 तोला सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। घटना के इतने दिन गुजरने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं ढूंढ पाई। कई बार कुड़ी थाने में चक्कर लगाए गए मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इससे आहत पीडि़त परिवार के साथ फिटकासनी के लोग आज सुबह पुलिस आयुक्तालय पहुंचे और पुलिस आयुक्त को चोरी के संबंध में ज्ञापन दिया। पीडि़त परिवार का कहना है कि घटना को 11-12 दिन गुजर गए है मगर अब तक चोरों का पता नहीं चला है। पुलिस भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है।