शराब पीने वाले 27 व्यक्तियों पर 60 पुलिस एक्ट में कार्रवाई
जोधपुर,शराब पीने वाले 27 व्यक्तियों पर 60 पुलिस एक्ट में कार्रवाई। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर सभी थाना स्टाफ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में रविवार शाम को चार घंटे अभियान चलाया गया। इसके तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों,शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों व राजकोप ऐप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – कैफे की आड़ मेें हुक्काबार व अवैध रूप से शराब सप्लाई
डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा व एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में समस्त एसीपी के नेतृत्व में पुलिस थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ब्रीफ कर चैकिंग के लिए भेजा गया। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 27 व्यक्तियों पर 60 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत चालान बनाए गए। राजकोप ऐप पर 69 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान किया गया। 39 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा ‘बी‘ भरा गया। इसके अलावा यातायात नियमों की पालना करने के लिए 17 बंपर लगे वाहनों,चार मोडिफाई नम्बर प्लेट वाहनों व 10 काला शीशा लगे वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान बनाए गए।