बिजली चोरी पकडऩे गई विजिलेंस टीम लौटी बैरंग, हमले की आशंका में कराया केस दर्ज
जोधपुर, डिस्कॉम विजिलेंस की टीम मंगलवार को झंवर के निकटवर्ती बड़लानगर में एक मकान पर बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई। मगर हमला होने की आशंका में विजिलेंस टीम बैरंग लौट आई। एइएन की तरफ से अब धमकाने का केस झंवर थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस अब नामजद की तलाश में लगी है।
झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम विजिलेंस टीम के साथ एइएन एनआर मीना आदि मंगलवार को दिन में झंवर के निकटवर्ती गांव बड़लानगर पर पहुंची थी। टीम को सूचना मिली कि सुखराम विश्रोई नाम के शख्स के घर पर बिजली चोरी की जा रही है। इस पर टीम वहां पहुंचने से पहले ही लौट आई। टीम को धमकी मिलने और हमले की आशंका के चलते टीम पुन: लौट आई। इस बारे में एइएन एनआर मीना अब केस दर्ज करवाया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews