पीड़िता के बयान और मौका मुआयना
मानसिक दिव्यांग युवती से रेप का मामला
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पीड़िता के बयान और मौका मुआयना। जोधपुर कमिश्नरेट के जिला पश्चिम क्षेत्र में एक विमंदित दिव्यांग युवती से रेप का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने रविवार को पीडि़ता के बयान लिए जाने के साथ मौका मुआयना किया। आरोपी की उम्र को लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है। जिला पश्चिम क्षेत्र के एक गांव की 35 वर्षीय अविवाहित युवती मानसिक रूप से कमजोर है। इस युवती के साथ गांव के ही रहने वाले एक युवक ने गुरुवार को रेप किया था।
नई सड़क सनसिटी मार्केट में पांच मंजिला भवन की दीवार गिरी, जनहानि नहीं
परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो परिजन थाने पहुंचे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया। लडक़े के परिजन आरोपी को नाबालिग बता रहे हैं। पुलिस आरोपी की उम्र जांचने के लिए दस्तावेजों की जांच कर रही है।रविवार को पीडि़ता के बयान लिए जाने के साथ मौका मुआयना पुलिस द्वारा किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो पाई है।
