शातिर वाहन चोर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,चोरी की छह बाइक जब्त
- 20 वारदातें करना स्वीकार किया
- अन्य गाडिय़ां बरामदगी के प्रयास
जोधपुर,शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइक जब्त किया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसने वाहन चोरी की बीस वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस चोरी की अन्य गाडिय़ों के बरामदगी के प्रयास मेें लगी है।
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि 24 दिसम्बर को सेक्टर 4 जीएच निवासी हेमंत मेवाड़ा ने रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई।
ये भी पढ़ें- ब्लू सिटी हैरिटेज वॉक बना शहर की अलग से पहचान,29 को हैरिटेज वॉक रवाना होगी
रिपोर्ट पर पुलिस की एक टीम हैडकांस्टेबल मनफूलराम,रामचंद्र, अरमोस सिंह,कांस्टेबल रामनिवास, शैतानाराम,चेनाराम,धीरज आदि के साथ गठित की गई। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से वाहन चोर का पता लगाकर आरोपी झंवर थानान्तर्गत खुडाला निवासी रविंद्र उर्फ रविनाथ उर्फ खल्ला पुत्र मोहन नाथ को गिरफ्तार किया।
आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसने अब तक की पूछताछ में वाहन चोरी की बीस वारदातें करना स्वीकार किया है। उसके खिलाफ वाहन चोरी,आर्म्स एक्ट आदि में पुलिस आयुक्तालय एवं जोधपुर ग्रामीण में 15 प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। उसने अभी कुड़ी भगतासनी, बोरानाडा,विवेक विहार,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड आदि जगहों पर वाहन चोरी की वारदातें करना बताया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews