student-preparing-for-competitive-exam-dies-in-road-accident

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,पूर्व में चोरी की गाड़ियां हुई थी बरामद

जोधपुर,कमिश्नरेट की माता का थान पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। उसने कई सारे वाहन चुराने के बाद आगे दे दिए थे। पुलिस अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है। थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पूर्व में आरोपी अन्नासागर गली नंबर 1 मगरापूंजला निवासी चमनलाल पुत्र फरसाराम एवं कुम्हारों का बास लांबा कापरड़ा हाल गांधी नगर पुरानी प्याउ 80 फीट रोड निवासी भागीरथ पटेल उर्फ भरत पुत्र ढगलाराम प्रजापत को पकड़ा गया था। जिनके पास से पुलिस ने 4 बाइक और 4 मोपेड को बरामद किया था।

यह भी पढ़ें- राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता लगा कि यह गाडिय़ां शातिर वाहन चोर कुड़ी भगतासनी के सेक्टर 4 निवासी मोनू पुत्र राजेन्द्रलाल सैन ने उन्हें बेची थी। पुलिस ने आज आरोपी को वाहन चोरी के आरोप में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन इंस्टॉल करेंगे तो हर खबर आपके मोबाइल पर स्वतः ही आ जाएगी http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews