शातिर चौपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो कैम्पर व बाइक बरामद
निजी बस से आते,दिन भर रैकी के बाद रात को चुरा ले जाते चार पहिया वाहन
जोधपुर,शहर की कुड़ी पुलिस ने रविवार को दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक बोलेरो और बाइक को जब्त किया है। आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपी दिन में निजी बस से जोधपुर आते थे और फिर दिनभर रैकी के बाद रात को वाहन उड़ा ले जाते।
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि 5 क 92 में रहने वाले अभिषेक पुत्र दयाचंद प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी कि उसके घर के बाहर से बोलेेरो कैंपर चोरी हो गई। गाड़ी खराब होने पर घर के अंदर ही खड़ी कर रखी थी। कैम्पर गाडी व उसके अन्दर रखी मेरी मोटर साईकिल को अज्ञात चोर रात्रि मे चोरी कर ले गए। इस पर जरिये खास मुखबिर सूचना मिली कि कैम्पर गाड़ी को अज्ञात चोर चोरी करके झाब, सांचौर जालोर की तरफ लेकर जा रहे है। जिस पर एक विशेष टीम का गठन कर टीम को झाब जालोर की तरफ रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें- कोविड पश्चात के रोगों की जटिलताओं पर व्याख्यान आयोजित
सांचोर के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक से नाकाबन्दी करने का निवेदन करने पर पुलिस थाना झाब जिला जालोर द्वारा नाकाबन्दी करवाकर कुडी भगतासनी व पुलिस थाना झाब के द्वारा सयुंक्त कार्रवाई करके चोरी की गयी बोलेरो कैम्पर व मोटरसाईकिल को बरामद कर आरोपियों डांगरा सांचोर जालोर निवासी अनिल कुमार पुत्र सुरजनराम विश्रोई और मनोहर लाल पुत्र पूनमाराम विश्रोई को दस्तयाब कर गाड़ी समेत पकड़ा गया।
यूं देते वारदात को अंजाम
आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि वे अपने गांव से प्राईवेट बस में जोधपुर आते तथा शाम के समय शहर के बाहरी क्षेत्रों के आसपास घरों के बाहर खड़े चौपहिया वाहनो की रैकी करके रात के समय वाहन को चुराकर कर ले जाते। मुल्जिम अनिल विश्नोई के विरूद्ध पूर्व में भी अलग अलग थानो मे चौपहिया वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।
पुलिस की टीम
पुलिस की टीम में थानाधिकारी सुमेरदान के अलावा हैडकांस्टेबल अरमोससिंह,प्रेम चौधरी,कांस्टेबल नरेंद्रसिंह,धीरज मीना शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews