विहिप ने किया पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
जोधपुर,राष्ट्रीय राज्य व जिला स्तर पर हाल ही में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में शहर के खिलाड़ियों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर गोल्ड सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का विश्व हिंदू परिषद जोधपुर महानगर के द्वारा पँचमुखा महादेव मंदिर में सम्मान समारोह आयोजित कर दुप्पटा पहना स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
विहिप के जिला सहमंत्री जितेंद्र शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि प्रान्त अध्यक्ष डॉ राम गोयल वक्ता संगठन मंत्री प्रचारक ईश्वरलाल व अध्यक्षता समाजसेवी सूर्य बहादुर सिंह द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मंत्री पण्डित राजेश दवे ने संगठन का परिचय कराते हुए विहिप के कार्यो व आंदोलन पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता ईश्वरलाल ने सामाजिक समरसता,जीवन में खेलकूद का महत्व सहित समाज में युवा की भूमिका विषय पर बोलते हुए कहा कि अपने शारिरिक व मानसिक विकास को मजबूती हेतु खेलकूद करना आवश्यक है और ऐसे खेल ही खेले जिससे शरीर बलिष्ठ हो व प्रेरणादायक हो। खेल से जोड़ना, संगठन में शक्ति, समाजिक भेदभाव को मिटाना सिखते हैं जो जीवन में महत्वपूर्ण होता है। इस अवसर पर बजरंग दल महानगर सह संयोजक तरुण सोतवाल, विजय सिंह परिहार, प्रदीप सांखला, दिव्यांग खींची, निखिल चौहान, अभिषेक, पंकज मेहरा सहित प्रान्त महानगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन अमित पाराशर व दिनेश चौहान ने किया।
अतिथियों ने इनका किया सम्मान
राष्ट्रीय पदक विजेता 2 बार स्ट्रोंगमेन ऑफ राजस्थान व 4 बार स्ट्रोंगमेन ऑफ जोधपुर रहे गोल्ड मेडलिस्ट सुनील सोलंकी, राज्य स्तरीय रजत पदक विजेता मुकेश कुमार, सचिन खींची, शिवम शुक्ला,विक्रम शेखावत, कोच अमन बारासा, पांच हजार से अधिक लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखाने वाली प्रशिक्षक मंजू राठौड़, ओम कंवर, रितिका प्रजापत, ध्रुव परिहार, सृष्टि चौहान, विक्रम मेड़तिया का सम्मान किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews