दो गुटों में भिड़ंत वाहनों को डंपर से टक्कर मार कर तोड़फोड़
- अवैध बजरी खनन
- कार में बैठे एक युवक को मारने का प्रयास
- तीन भाई राउण्डअप,एक इनामी आरोपी
जोधपुर,शहर के निकट लूणी तहसील में मंगलवार की शाम को अवैध बजरी को लेकर एक बार फिर से दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। एक पक्ष ने कार में बैठे युवक को डंपर से टक्कर मार उड़ाया और उसकी जान लेने की कोशिश की। डंपर ने जेसीबी,कैंपर और पिकअप को भी बीच सडक़ पर टक्कर मार कर उड़ाया और तोडफ़ोड़ की। करीब एक घंटे तक चले विवाद के समय गांव वालों में खौफ की स्थिति बन गई। विवाद के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पड़ताल में पता चला है कि नदी से अवैध बजरी भरने को लेकर आए दिन यहां झगड़े की खतरनाक स्थिति बनी रहती है। बावजूद इसके पुलिस की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता। इसका नतीजा मंगलवार दोपहर को खेजड़ली क्षेत्र में देखने को मिला, जहां अवैध बजरी भरने को लेकर दो माफिया गुटों में चली आ रही रंजिश झगड़ों में तब्दील हो गई।
ये भी पढ़ें- 2 हजार का वांछित इनामी आरोपी गिरफ्तार
यह भी पता चला है कि इससे पूर्व दोनों गुट माता का थाना थाना क्षेत्र में भी भिड़ चुके हैं। पुलिस ने देर रात तक तीन भाईयों को राउण्ड अप किया है। एक माता का थान पुलिस थाने का वांटेड है और पांच हजार का इनामी भी है। एसीपी बोरानाडा जेपी अटल ने बताया कि लूणी नदी से अवैध बजरी निकालने और बर्चस्व को लेकर खेजड़ली गांव में सरपंच पति हापूराम और सागर विश्नोई के बीच पुरानी रंजिश चल रही है।
मंगलवार दोपहर सागर विश्नोई के भाई मालाराम और राकेश विश्नोई डंपर लेकर गुजर रहे थे तभी दोनों ने हापूराम की कैंपर खड़ी देखी तो उन्होंने पहले उसे इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह पत्थरों के ढेर पर चढ़ गई। इसके बाद आरोपी वहां से निकले तो हापूराम का बेटा सुनील गोदारा कार में बैठा था,वहीं पास में जेसीबी और एक पिकअप खड़ी हुई थी। डंपर में बैठे मालाराम और राकेश ने डंपर से कार को टक्कर मारी, कार में बैठे सुनील के सिर में चोट लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद जेसीबी और पिकअप को भी टक्कर मार कर तोडफ़ोड़ की। इस घटना से गांव वाले दहशत में आ गए। सुनील ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। करीब एक घंटे तक चले इस विवाद के बावजूद पुलिस जब तक पहुंची तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- कॉपरेटिव चुनाव में नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ेे
तीनों भाई राउण्ड अप
पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। सूचना मिली है कि पुलिस ने आरोपी सागर विश्नोई उसके भाई मालाराम और राकेश को राउण्डअप किया है। पिछले दिनों कार्रवाई के दौरान पुलिस और माइनिंग विभाग ने मिलकर हापूराम की काफी मात्रा में डंपर बजरी सीज की थी। अब तक मामले में कार्रवाई चल रही है।
माता का थान में भी इसी तरह की वारदात हुई थीं
माता का थान थाना क्षेत्र में भी 14 फरवरी को बजरी के बर्चस्व को लेकर एक पक्ष ने फायरिंग की तो दूसरे ने डंपर से टक्कर मार जान लेने की कोशिश हुई थी। इस दौरान सैलून की दुकान में सागर विश्नोई बैठा हुआ था, तभी ओमप्रकाश ने सागर पर बंदूक से फायर किया लेकिन सागर बच गया। वहां से ओमप्रकाश अपनी बोलेरो कैंपर में बैठकर भागने लगा तो सागर और उसके भाई मालाराम व राकेश ने उसकी बोलेरो कैंपर में टक्कर मारकर जान लेने की कोशिश की। तीनों ने जमकर पीटा था, जिसके बाद उसका लंबे समय तक इलाज चला। पुलिस ने मालाराम और राकेश को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सागर विश्नोई तभी से फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews