टिका लगाने के प्रति उत्साहित दिखे क्षेत्रवासी

जोधपुर, शहर के वार्ड पार्षद 51 उत्तर की पार्षद तारा गहलोत ने अपने वार्ड क्षेत्र के निवासियों के लिए सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। पार्षद तारा गहलोत ने बताया कि सोमवार को लगाए इस वैक्सिनेशन शिविर में 568 महिला -पुरुषों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया। टीका लगाने आए क्षेत्रवासियों में गजब का उत्साह नजर आया।

वैक्सिनेशन शिविर में 568

उन्होंने बताया कि राजपूत सभा भवन गोलनाडी उम्मेद चौक में आयोजित इस वैक्सिनेशन शिविर का डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने अवलोकन किया। वैक्सिनेशन के इस आयोजन में मेडिकल टीम, पुलिस विभाग, शैलेंद्र सिंह गहलोत, जसवंत सिंह सिसोदिया, रफीक खान, राजेंद्र आचार्य, सौरभ आचार्य, राजपाल राठौड़, विनीत मेहरा, अमित सिंह खींची, भीम सिंह, दीपक शर्मा, हिमांशु मेहरा, सचिन आचार्य, शुभम मेहरा, नितेश शर्मा आदि सहित समस्त क्षेत्रवासी का सहयोग रहा।

वैक्सिनेशन शिविर में 568

ये भी पढें – जोधपुर के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ीयों का सम्मान

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews