ओलम्पिक हेल्थ यूनिट में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू
जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए ओलंपिक रोड स्थित सांघी पेट्रोल पंप के पास रेलवे हेल्थ यूनिट में नया वैक्सीनेशन सेंटर शुक्रवार से शुरू हुआ। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासुदेवन ने बताया कि रेल कर्मचारियों की दूसरी और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों व फ्रंटलाइन स्टाफ को बूस्टर डोज लगाने का कार्य इसी हेल्थ यूनिट से किया जाएगा। इससे पहले यह व्यवस्था रेलवे क्लब में स्थापित किए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर थी।
शुक्रवार को ओलंपिक रोड स्थित हेल्थ यूनिट पर स्थापित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासुदेवन ने चिकित्सकों के साथ निरीक्षण किया तथा वहां वैक्सीनेशन के लिए आने वाले रेल कर्मचारियों के लिए की गई व्यवस्थाओं और वैक्सीनेशन कक्ष का जायजा लिया। नर्सिंग स्टाफ शोभा मीणा ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की। उल्लेखनीय है कि इस वैक्सीनेशन सेंटर पर भी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews