urs-of-hazrat-syed-munshi-sifat-hussain-ras-begins-with-flag-ceremony

झण्डे की रस्म के साथ हजरत सय्यद मुंशी सिफत हुसैन रअ का उर्स शुरू

झण्डे की रस्म के साथ हजरत सय्यद मुंशी सिफत हुसैन रअ का उर्स शुरू

जोधपुर, हजरत सय्यद मुंशी सिफत हुसैन रह.अ. कागा कागड़ी, रामबाग वालों का 106वां उर्स मुबारक रविवार को झण्डे की रस्म के साथ शुरू हुआ।
दरगाह कमेटी अध्यक्ष अब्दुल सत्तार अब्बासी ने बताया हर साल की तरह इस साल भी हजरत सय्यद मुंशी सिफत हुसैन रह.अ. कागा कागड़ी, रामबाग वालों का उर्स मुबारक रविवार को दरगाह कमेटी जानिब से झण्डा की रस्म अदा की गई एवं उर्स आगाज किया गया।

अब्बासी ने बताया कि बाद नमाज ईशा तकरीर का प्रोग्राम रखा। जिसमें सूर्यनगरी के ओलिया इकराम तकरीर व नात शरीफ पेश किया। 29 अगस्त सोमवार को रात्रि 10 बजे शानदार महिफले कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें जयपुर के मशहूर इन्टरनेशनल सिंगर व कव्वाल मुस्ताक अली टिप्पू गुलाफाम एण्ड पार्टी व सूर्यनगरी के उभरते फनकार कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी भी मनमोहक कव्वालिया पेश कर महफिले शम्मा बांधेंगे।

अब्बासी ने बताया कि मुख्य अतिथि व समाजसेवियों व दरगाह कमेटी के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई के लिए के दस्तारबंदी की जाएगी। उर्स के दौरान लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। उर्स का समापन 30 अगस्त को कुल की रस्म के साथ होगा। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद व जायरीन शिरकत कर रहे हैं। अकीदमंद व जायरीन फूल व चादर पेशकर अमन-चैन की दुआएं मांग रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts