केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के लिए ली बैठक

आवभगत एवं आयोजन के लिए बेहतर प्रबन्धों के दिए निर्देश

जोधपुर,आगामी 2 से 4 फरवरी को जोधपुर में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जोधपुर सर्किट हाउस में ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने मारवाड़ की परम्परा और अपणायत के साथ सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले विभिन्न देशों से आने वाले मेहमानों का स्वागत-अभिनंदन करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन चुनाव 27 को

उन्होंने कहा कि जोधपुर की आवभगत और मेहमान नवाज़ी के सभी कायल हैं। ‘पधारो म्हारे देश’ का कॉन्सेप्ट जोधपुर से ही पूरे देश और दुनिया में गया है। उन्होंने सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित तैयारियों एवं गतिविधियां जैसे हेरिटेज वॉक,योगा सेशन आदि पर भी चर्चा की।

बैठक में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार ठाकुर,श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में निदेशक राहुल भगत, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं इवेंट कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews