पानी के दो टैंकर चोरी,मामला दर्ज

जोधपुर,पानी के दो टैंकर चोरी, मामला दर्ज। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में आशापूर्णा वैली के पास से पानी के दो टैंकर चोरी हो गए।

इसे भी पढ़ें – लेनदेन के विवाद में युवक से मारपीट,केस दर्ज

इस बारे में कुड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। पुलिस अब टैंकर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मूलत: केरल हाल अरिहंत अदिता गांगाणा पाल रोड पर रहने वाले प्रजीत वी.पुत्र प्रभाकर नायर ने रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि वह एक निजी प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आशापूर्णा वैली क्षेत्र में कंपन के दो पानी के टैंकर खड़े थे जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गए।