किसान आंदोलन के कारण सोमवार को दो ट्रेनें आंशिक रद्द
बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस बठिंडा तक तथा शालीमार एक्सप्रेस दिल्ली तक ही होगी संचालित
जोधपुर,किसान आंदोलन के कारण सोमवार को दो ट्रेनें आंशिक रद्द। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सोमवार को भी प्रभावित रहेगा।जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अंबाला रेल मंडल पर किसान आंदोलन के चलते ट्रेन नम्बर 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस जो सोमवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह बठिंडा तक ही संचालित की जाएगी। ट्रेन बठिंडा से ऋषिकेश स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
इसे भी पढ़ें- विवाद के चलते दलित युवक को बंधक बनाकर पीटा,बाल काटे
इसी तरह सोमवार को ट्रेन14887,ऋषि केश-बाड़मेर एक्सप्रेस ऋषिकेश से बठिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन बठिंडा से बाड़मेर के मध्य संचालित होगी। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के कारण ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मू तवी शालीमार एक्सप्रेस जो सोमवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली से जम्मूतवी के मध्य तथा ट्रेन 14662,जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जम्मूतवी से दिल्ली स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ का ऐप यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews