करंट लगने से दो लोगों की मौत
जोधपुर,शहर के बासनी स्थित सोनामुखी नगर में एक कूलिंग फैक्ट्री में स्क्रेप बीनते एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। एक अन्य युवक को भी करंट लगा और मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग से संबंधित कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिए।
बासनी पुलिस ने बताया कि सांगरिया फांटा स्थित राधा कृष्णा विहार निवासी रामनिवास पुत्र भागीरथ प्रजापत की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
ये भी पढ़ें- बाड़मेर सीमा के पास 55 करोड़ की हेरोइन के 11 पैकेट बरामद
इसमें बताया कि उसका पुत्र बाबूलाल सोनामुखी नगर में आई फिजीटेक कूलिंग फैक्ट्री में लोहे का स्क्रेप बीन रहा था। वहां पर उसे करंट लग गया। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। बासनी पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मूलत: बिहार के पटना हाल नांदड़ी बनाड़ स्थित रामदेवनगर निवासी शकलदीप पुत्र शीतल प्रसाद यादव ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई चंद्रदीप यहां गुलिस्तान कॉलोनी पाल रोड में उसकी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वह गुलिस्तान कॉलोनी में ही एक दुकान पर कार्य करता था और पंखे से लगे करंट से उसकी मौत हुई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews