सड़क हादसे में दो की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),सड़क हादसे में दो की मौत।शहर के उदयमंदिर और भगत की कोठी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई सडक़ दुर्घटना में घायल महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: गुजरात के ईडर हाल सांगरिया मामा अचलेश्वर नगर निवासी महेश कुमार भाईलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

आंगनवाड़ी केंद्र से इंवर्टर और एलइडी चोरी

इसमें बताया कि उसकी माताजी मोहिनी देवी को 17 सितंबर की रात में रेलवे स्टेशन के सामने किसी पिकअप के चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। हादसे में घायल उसकी माताजी की अस्पताल में मौत हो गई। दूसरी तरफ भगत की कोठी पुलिस के अनुसार लोलो की ढाणी बिजारिया बावड़ी मथानिया निवासी मूलाराम जाट को पीली टंकी के पास में किसी वाहन चालक ने चपेट में लिया। हादसे में घायल मूलाराम की अस्पताल में मौत हो गई। उसके पुत्र सोहनलाल जाट ने मामला दर्ज करवाया।