जोधपुर, शहर के निकटवर्ती बिसलपुर फांटा के पास में भोमियाजी मंदिर के सामने सड़क़ हादसे में दो वृद्ध सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी पर भिजवाया। शनिवार सुबह शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। घटना में मृतकों के तीसरे भाई की तरफ से जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस इसमें अब अनुसंधान कर रही है।
डांगियावास थाने के एएसआई सिपाराम ने बताया कि घटना में बिलाड़ा तहसील के लांबा निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुखराम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसके दो सगे भाई 65 साल के जावताराम और 57 साल के पूनाराम अपनी बाइक से डांगियावास से दांतीवाड़ा की तरफ निकल रहे थे। उनकी बाइक के आगे एक फौजी ट्रक-टैंक ट्रेलर सहित चल रहा था। इनके भाई संभवत: फौजी ट्रक को पार कर कुछ आगे निकलने का प्रयास करने लगे तब अचानक सामने से आ रही जीप ने चपेट में ले लिया।
हादसे में दोनों भाई उछल गए। इससे दोनों भाई फौजी ट्रक के टैंक ट्रेलर के नीचे आने से मौके पर ही काल कल्वित हो गए। मोबाइल पर किसी शख्स ने कॉल कर इसकी सूचना दी। बाद में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों के भाई ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शव आज परिजन को कार्रवाई कर सौंप दिए गए।
>>>जुआ खेलते पाँच गिरफ्तार, 30हजार बरामद