जोधपुर, शहर के निकटवर्ती बनाड़ थाना इलाके के जगमाल का पेट्रोल पंप के सामने आए एक शराब ठेके पर स्कॉर्पियो सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही बदमाश भाग छूटे। रात करीबन ड़ेढ बजे एक स्कॉर्पियो में दो बदमाश शराब ठेके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने उसके मुनीम से बीयर मांगी। मुनीम ने इंकार किया तो बदमाश ने फायरिंग कर डाली। जिससे एकबारगी दहशत का माहौल हो गया। एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। शनिवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिस पर अब स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। एसीपी ने बताया कि स्कॉर्पियो में दो लोग सवार थे। पुलिस अब इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसीपी दिवाकर ने बताया कि बनाड़ में जगमाल का पेट्रोल पंप के सामने आए एक देशी व अंग्रेजी शराब का ठेका है। रात डेढ़ बजे के आसपास शराब का मुनीम शंकर सिंह सोया हुआ था। तब एक स्कॉर्पियो आकर ठेके पर रूकी और शंकर आदि को जगाया गया। शराब ठेके के ऊपर ही स्टॉफ रहते है। गाड़ी में सवार युवकों ने उससे बीयर मांगी। तब उसने बीयर देने और ठेका खोलने से मना कर दिया। बहस होने पर बदमाशों ने अपने पास रखी पिस्तौल से गोली चला दी। हालांकि गोली किसी को नहीं गोली, दरवाजे पर लगी। इसके बाद दोनों  बदमाश मौके से भाग निकले। मामले में देर रात पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना पर बनाड़ थानाधिकार अशोक आंजणा आदि वहां पहुंचे।
दरवाजा नहीं खोलने पर किया एक फायर
बदमाशों ने बीयर के लिए बोला तो मुनीम ने मना कर दिया। फिर गाली गलौच करते हुए एक फायर ठोक दिया। जो दरवाजे पर लगा। मगर किस्मत से मुनीम या स्टाफ कोई हताहत नहीं हुआ। सुबह पुलिस पहुंची तब यह गोली का खोल भी बरामद कर लिया। थानाधिकारी अशोक आंजणा के अनुसार जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। गाड़ी नंबर से स्कार्पियो का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।