अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत
जोधपुर,जिले के खेड़ापा और फलोदी क्षेत्र में हुई सड़क़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव उनके परिजन के सुपुर्द कर दिए। खेड़ापा पुलिस ने बताया कि नांदियाकलां निवासी भीखाराम पुत्र मोटाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि हरढाणी के पास उसके पिता मोटाराम को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनको अस्पताल ले जाया गया। मगर उपचार के बीच उनकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें-प्रत्येक मण्डल से 25 यूथ आईकन्स बनायेगी भाजपा-गहलोत
दूसरी तरफ लोर्डिया फलोदी के करण गुचिया पुत्र भोमराज गुचिया ने पुलिस को बताया कि जुनेंजो की ढाणी लोर्डिया के पास अज्ञात वाहन चालक ने उसके भाई को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिस पर उसके भाई को फलोदी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। फलोदी पुलिस इस बारे में अब जांच कर रही है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews