अलग अलग हादसों में दो की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अलग अलग हादसों में दो की मौत।शहर के मंडोर स्थित मानसिक विमंदित गृह में रहने वाले एक युवक की मौत हो गई, जबकि खेत पर काम करते कृषक भी चल बसा। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए।
मंडोर पुलिस ने बताया कि आंगणवा स्थित गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह के सुपरवाइजर लूणाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई,इसमें बताया कि मानसिक विमंदित गृह में भर्ती बक्सूराम की अचानक से तबीयत बिगडऩे पर एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसकी बाद में मौत हो गई। मंडोर पुलिस ने शव को कार्रवाई कर सुपुर्द किया।
दूसरी तरफ एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि विनायकिया गांव निवासी प्रहलाद सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने मर्ग दर्ज कराया। इसमें बताया कि उसका भाई ओम सिंह खेत पर काम कर रहा था। उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई, जिस पर अस्पताल ले जाया गया। उसकी बाद में मौत हो गई।
